गुमला : गुमला -लोहरदगा मुख्य मार्ग के टोटो बैर टोली स्थित पेट्रोल पंप के समीप दोस्त को रिसीव कर गृह प्रवेश कार्यक्रम में वापस लौट रहे बाइक सवार तीन दोस्तों को शुक्रवार देर रात करीब 9:30 बजे एक अज्ञात पिकअप ने रौंद डाला। जिसमें 15 वर्षीय अनुज उरांव व 21 वर्षीय आदर्श गोप उर्फ चीकू की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों सदर प्रखंड के बड़ा खटंगा गांव के रहने वाले थे। जबकि इस दर्दनाक हादसे में 16 वर्षीय इंद्रजीत बड़ाइक गंभीर रूप से घायल हो गया।वह केसीपारा गांव का रहने वाला है। घायल इंद्रजीत को स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया।जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया।इंद्रजीत के सर व शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट आई है। डॉक्टर के मुताबिक उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।वहीं परिजनों के मुताबिक उसका रिम्स में इलाज चल रहा है।उसे आईसीयू में रखा गया है।वह कोमा में है।जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड के केसीपारा गांव निवासी संजय टाइगर उर्फ संजय गोप के घर मे गृह प्रवेश का कार्यक्रम था।गृह प्रवेश कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आदर्श गोप अपने गांव से सुबह में ही पहुँचा था।साथ ही वह केसीपारा गांव में रूककर कार्यक्रम की तैयारियों में हाथ बंटा रहा था।तभी उसकी मुलाकात इंद्रजीत बड़ाइक के साथ हुई थी।इसके बाद इंद्रजीत व आदर्श दिनभर साथ रहे।फिर शाम ढलने के बाद दोनों एक बाइक में सवार होकर अपने एक अन्य दोस्त अनुज उरांव को रिसीव करने के लिए बड़ा खटंगा गांव चले गए।फिर बड़ा खटंगा गांव से अनुज को बाइक में बैठाकर तीनों वापस गृह प्रवेश कार्यक्रम में लौटने लगे।तीनों की बाइक काफी रफ्तार में थी।साथ ही तीनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहन रखा था।तभी इसी दौरान बैर टोली स्थित पेट्रोल पंप के समीप गुमला से लोहरदगा की ओर जा रहे एक तेजरफ्तार पिकअप वाहन ने तीनों को सीधे रौंदते हुए भाग निकली।पिकअप से रौंदे जाने के बाद अनुज व आदर्श की मौके पर ही मौत हो गई।दोनो के शरीर समेत बाइक के परखच्चे उड़ गए।वही इंद्रजीत घायलावस्था में तड़पता रहा।तभी वहां से गुजर रहे किसी राहगीर ने घटना की सूचना पुलिस को दी।फिर पुलिस बगैर समय गवाएं मौके पर पहुचकर पहले घायल इंद्रजीत को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा।इसके बाद दोनों मृत युवकों के शव को सड़क से समेटकर उठाते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुचाई।इसके बाद मृतकों व घायल युवक के पहचान व परिजनों से संपर्क में जुट गई।देर रात करीब 11बजे मृत युवक आदर्श व घायल इंद्रजीत के परिवार का पता चला।इसके बाद दोनों के परिजन अस्प्ताल पहुँचे। फिर रोने बिलखने लगे। वहीं दूसरे दिन शनिवार को सुबह में मृत युवक अनुज के परिवार का पता चला।जानकारी मिलने के बाद उसके भी परिजन भाग कर सदर अस्पताल पहुँचे।जहां वे शव को देखकर रोने बिलखने लगे।इसके बाद लोगों ने उन्हें ढांढस बंधाया।
पुलिस अस्पताल पहुंची और दानों शवों का पंचनामा किया।इस दौरान सदर अस्पताल में बड़ी संख्या में दोनों मृतकों के परिजन व रिश्तेदार उपस्थित थे।जिला बार एसोसिएशन के सचिव बाबूलाल समेत कई अधिवक्ता भी मौके पर मौजूद थे।बताया जाता है कि मृतक आदर्श जिला बार एसोसिएशन में कार्यरत पियून उषा रानी का बेटा था।आदर्श की मौत से बार एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मर्माहत थे। दोनों मृतक पढ़ाई छोड़ चुके थे,जबकि घायल इंद्रजीत गांव के ही स्कूल में 7 वीं क्लास में पढ़ाई करता था।
गृह प्रवेश से लौट रहे तीन बाइक सवार दोस्तों को अज्ञात पिकअप वैन ने रौंदा, दो की मौके पर मौत, तीसरे की हालत गंभीर

Leave a Comment
Leave a Comment