पटनाः बिहार के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या को अंजाम देने वाले सुपारी किलर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शूटर का नाम उमेश है। उमेश पटनासिटी का रहने वाला है। पटना पुलिस की विशेष टीम ने आरोपी पकड़ा है। पटना रेंज के आईजी जितेंद्र राणा के नेतृत्व में पटना पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। वहीं शूटर से पूछताछ जारी है, निशानदेही पर पुलिस अन्य जगह पर छापेमारी कर रही है।
Khemka Murder Update : खेमका की शवयात्रा में फूलमाला लेकर पहुंचा शूटर, पुलिस ने दबोचा
आपको बता दें गोपाल खेमका की बीते शुक्रवार की देर रात गांधी मैदान के समीप उनके अपार्टमेंट के गेट पर एक अपराधी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। शूटर पहले से गेट के समीप घात लगाये बैठा था। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। पटना रेंज आइजी जितेंद्र राणा ने शनिवार की दोपहर बेऊर में छापेमारी के दौरान तीन मोबाइल फोन के अलावा एक कागज बरामद किए थे। उस कागज पर कई नंबर लिखे हुए थे। इस हत्याकांड के तार बेऊर जेल से भी जुड़ते दिखे थे।






