धनबादः झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्थापना दिवस पर हेमंत सोरेन ने झारखंड के खनीजों की बकाया रॉयल्टी की मांग करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार से 1.36 लाख करोड़ बकाया नहीं मिला तो कोयला खदान बंद करना पड़ेगा । सीएम हेमंत ने कहा कि अपने पर उतरे तो देश अंधकार में डूब जाएगा। ग़ौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद केंद्र के पास कोयला और अन्य खनीजों का बकाया वापस करना है । इस मुद्दे को लेकर हेमंत सोरन ने विधानसभा चुनाव के दौरान भी मुद्दा बनाया था ।
हर वर्ष झामुमो का स्थापना दिवस मनाया जाता है और परंपरा तथा संस्कृति के साथ हमारा झामुमो परिवार आगे बढ़ता है। वही कारण है दुमका में स्थापना दिवस कार्यक्रम के पश्चात आज धनबाद में झामुमो का 53वां स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया जा रहा है।
महान क्रांतिकारियों के संघर्ष के बाद में हमें… pic.twitter.com/JDiTDsYJHF
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) February 4, 2025
यह तो अंगूठी खा गई..; BF ने प्रपोज करने के लिए केक में छुपाई थी रिंग, गर्लफ्रेंड उसे चबा गई