झारखंड के बोकारो में रेलवे के एक खंडरनुमा बिल्डिंग के बाथरूम से 30 वर्षीय युवती का चोटिल शव बरामद हुआ है। युवती के दोनों हाथ पीछे बंधे मिले और चेहरे को किसी भारी चीज से कुचला गया है। लड़की के गले पर गहरे दबाव के निशान भी हैं। हाथ बंधे होने के कारण आशंका जताई जा रही है कि लड़की की हत्या से पहले रेप हुआ है। अब पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
बालीडीह पुलिस का मानना है कि युवती के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। फिर गला घोंटकर निर्ममता से हत्या के बाद जुर्म छुपाने की नीयत से रेलवे की खंडहरनुमा बिल्डिंग में शव फेंककर बोरे से छुपा दिया गया। शव की स्थिति बताती है कि युवती की हत्या एक-दो दिन पहले की गई है।
पुलिस मृत युवती की पहचान में मशक्कत कर रही है, ताकि हत्या की गुत्थी को सुलझाने में मदद मिल सके। घटना की जानकारी मिलते ही बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने हेडक्वार्टर डीएसपी अनिमेष गुप्ता के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल को सील कराया, ताकि वैज्ञानिक तरीके से घटना की जांच की जा सके।
Bihar Weather: पटना से पूर्णिया तक बहुत घने कोहरे का अलर्ट, मौसम विभाग ने दिखाई सैटेलाइट तस्वीर
पूरे मामले की गंभीरता को देखते एसपी मनोज स्वर्गीयारी ने पुलिस मुख्यालय के जरिए रांची एफएसएल टीम से संपर्क किया। रांची एफएसएल टीम एक्सपर्ट के साथ पहुंचकर जांच में जुटी है। एफएसएल टीम ने शव के नाखून, बाल व खून के नमूने के साथ घटनास्थल से जूते के निशान व फिंगर प्रिंट के नमूने को संग्रहित किया।
घटनास्थल से पुलिस ने बैग, मोबाइल, जूती और अंडर गारमेंट्स बरामद किए हैं। बैग से युवती का कोई पहचान-पत्र नहीं मिला। पुलिस को उम्मीद है कि बरामद मोबाइल के जरिए मृतका की पहचान संभव हो पाएगी। इस काम में एसपी के निर्देश पर बोकारो पुलिस की टेक्निकल सेल जुटी है।
इस शहर में पेडों पर उगता है ‘सोना’, 1 किलो पुराने फल के छिलकों की कीमत लगभग 8 लाख रुपये
दुष्कर्म के बाद हत्या की संभावना: परिस्थितियों को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि युवती के साथ हत्या से पूर्व संभवत दुष्कर्म हुआ हो। इन तमाम अनसुलझे पहलुओं से पर्दा उठाने के लिए पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड की अनुशंसा की गई है। मेडिकल बोर्ड की टीम वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम करेगी, जिससे तमाम अनसुलझे रहस्य से पर्दा उठेगा।
पुलिस मामले में कोल्ड मर्डर की संभावना से भी इनकार नहीं कर रही है। पुलिस का मानना है कि घटना को रणनीति के तहत अंजाम दिया गया। युवती की पहचान हत्या की गुत्थी सुलझाएगी। साथ ही आरोपी को भी खींच लाएगी।
BCCL कोयला मुख्यालय में CBIकी दबिश, रिश्वतखोर क्लर्क को किया गिरफ्तार