डेस्कः उत्तराखंड से एक बहुत ही ज्यादा हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पति-पत्नी के बीच जुड़े मामले को लेकर पुलिस भी अचरच में पड़ गई है। पति के मोबाइल फोन में उसके प्रेमिका के मैसेजों को देखकर पत्नी का पारा बुरी तरह से चढ़ गया था।
पति के खिलाफ पत्नी की इस हैरतअंगेज कदम के बाद तो पुलिस भी दंग रह गई। मोबाइल फोन पर भेजे मैसेज को लेकर पति-पत्नी के बीच जमकर विवाद और लातों और थप्पड़ों की बरसात भी हुई।
पत्नी ने पति के खिलाफ पुलिस में तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। हरिद्वार जिले में एक महिला ने पति के मोबाइल में उसकी प्रेमिका के मैसेज देख लिए। जिसके बाद दोनों के बीच जमकर विवाद और मारपीट हुई।
महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। महिला ने पुलिस को बताया कि पति के मोबाइल पर लगातार मैसेज आ रहे थे। शक था कि उसकी प्रेमिका ही कर रही है। इसके बाद महिला ने उसकी प्रेमिका के सारे मैसेज पढ़ लिए।
जब पति बाथरूम से बाहर आया तो दोनों के बीच मैसेज पढ़ने को लेकर जमकर विवाद हो गया। महिला अपने मायके पहुंची और परिजनों को मामले से अवगत कराया। इसके बाद महिला अपने परिजनों को साथ लेकर ससुराल पहुंची।
यहां पर इनके बीच जमकर मारपीट हो गई। आसपास के लोगों ने किसी तरह से मामला शांत कराया। इसके बाद महिला ने पुलिस को तहरीर दी। दूसरे पक्ष ने भी पुलिस को तहरीर दी। दोनों पक्षों के बीच गंगनहर कोतवाली में जमकर हंगामा हुआ।
गंगनहर कोतवाली के उप निरीक्षक अशोक सिरस्वाल ने बताया कि दोनों पक्षों में सुलह के प्रयास चल रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नौ महीने बाद धरती पर लौटी सुनीता विलियम्स, देखें लैंडिंग का रोमांचक VIDEO