पलामू: इस वक्त की बड़ी खबर पलामू से आ रही है जहां घूसखोर BPOको एसीबी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
Jharkhand Nikay Chunav 2024 News: चुनाव में और होगी देरी, आयोग की अनुशंसा को नगर विकास विभाग ने लौटाई, अब बिहार का दौरा करेगी आयोग की टीम
एसीबी पलामू की टीम ने पांच हजार रूपये रिश्वत लेते चिनियां ब्लॉक के बीपीओ अनुज कुमार रवि को गिरफ्तार किया है। बीपीओ के खिलाफ आई शिकायत के बाद एसीबी ने उसे रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि गढ़वा के चिनिया के रहने वाले एक व्यक्ति ने मनरेगा के तहत डोभा निर्माण की योजना ली थी. 496000 की लागत से डोभा का निर्माण कार्य करवाया जा रहा था।जिसकी मापी पुस्तिका पर सहायक अभियंता हस्ताक्षर नहीं कर रहे थे। हस्ताक्षर के लिए सहायक अभियंता अनुज कुमार रवि लाभुक से पांच हजार रुपए घूस मांग रहे थे ।लाभुक ने काफी मिन्नत की थी. बाद में लाभुक ने पूरे मामले की शिकायत पलामू प्रमंडलीय एसीबी टीम से की थी।