चाईबासा: मनोहरपुर थाना क्षेत्र के गोपीपुर गांव स्थित गाढ़ा टोला में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। घर के आंगन में सो रही छह माह की बच्ची को कुत्ते ने बुरी तरह नोंचकर उसकी जान ले ली।
Manan Vidya School के चार छात्र हॉस्टल से भागे, गया के रहने वाले एक छात्र की डूबने से मौत
रविवार की सुबह मृत 6 माह की बच्ची रितीका को उसकी मां बिनीता घर के आंगन में सुलाकर शौचालय में गई। इसी दौरान कुत्ते ने बच्ची पर हमला कर दिया। मोहल्ले के बच्चों ने जब तेज आवाज लगाई तो बिनीता भागते हुए आई और देखा कि कुत्ते ने बच्ची को बुरी तरह नोंच लिया है। जब तक घर के परिजन बच्चे तक पहुंचते कुत्ता भाग खड़ा हुआ, उसके बाद बच्ची को फौरन अस्पताल ले जाया गया जिसके जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।