रांची: बूटी मोड़ स्थित मनन विद्या स्कूल के एक छात्र की जुमार नदी में डूबने से मौत हो गई है। मृत छात्र स्कूल के हॉस्टल से शनिवार देर रात अपने चार दोस्तों के साथ चोरी छिपे निकलकर भाग गया था और जुमार नदी में नहाने के दौरान उसकी मौत हो गई।
झारखंड में एक दर्जन से अधिक आईएएस अधिकारियों का तबादला, राज्यपाल और सीएम के सचिव बदले
बिहार के गया के रहने वाले पीसूष कुमार अपने चार दोस्तों के साथ जुमार नदी में भागकर नहाने गया था। जब पीयूष नदी के डूबने लगा तो उसके दोस्त वहां से भागकर वापस आ गये। रविवार सुबह को जब पीयूष हॉस्टल में नहीं मिला तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने छात्र के परिजन और एनडीआरएफ को सूचना दी। एनडीआरएफ की टीम छात्र के शव की खोज में जुट गई है।