रांची: हजारीबाग जेल में बंद गैंगस्टर विकास तिवारी को दुमका जेल में शिफ्ट किया जाएगा। गैंगस्टर सुनील श्रीवास्व हत्याकांड में सजायाफ्ता विकास तिवारी को हजारीबाग जेल से दूसरे जेल में भेजा जा सकता है। पांडेय गिरोह का संचालन करने वाले विकास तिवारी को पलामू के चैनपुर में भरत पांडेय और दीपक साव के हत्याकांड का मुख्य मास्टरमाइंड कहा जा रहा है।
झारखंड की लेडी डॉन निशि पांडेय भेजी गई जेल, पांडेय गिरोह गैंगवार को लेकर हुई थी गिरफ्तार
झारखंड सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर विकास तिवारी को दूसरे जेल में शिफ्ट करने की अपील की थी जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। विकास तिवारी को दूसरे जेल में शिफ्ट करने के पीछे हजारीबाग जेल में गैंगवार की आशंका बताई जा रही है।