धनबाद: रांची एटीएस की टीम ने गैंगस्टर प्रिंस खान के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार को प्रिंस खान के वासेपुर स्थित घर पर एटीएस ने कुर्की जब्ती की। क्लिनिलैब के संचालक से रंगदारी मांगे जाने के मामले में प्रिंस खान के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
यौन शोषण के आरोपी लोहरदगा के पूर्व DDC अरविंद कुमार चौधरी को सिविल कोर्ट से झटका
शुक्रवार को एटीएस की टीम बैंक मोड़ थाना पुलिस के साथ गैंगस्टर प्रिंस खान के वासेपुर कमर मखदुमी रोड़ स्थित आवास पर पर पहुंची और कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू की। एटीएस टीम में शामिल रौशन बाड़ा ने बताया कि धनबाद के गया पुल स्थित क्लिनिलैब में फायरिंग की घटना में बैंक मोड़ थाना में प्रिंस खान पर केस दर्ज हुआ था। उसी मामले यह कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जा रही है। प्रिंस खान के घर से कोई सामान बरामद नहीं हुआ है। कुर्की जब्ती की कार्रवाई पहले भी दूसरे मामले में हो चुकी है, जिस कारण कोई सामान नहीं मिला है, उसके घर पर दो से तीन बार कुर्की जब्ती की कार्रवाई हो चुकी है।
जंगल में लावारिस पड़ी कार में मिला 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश, IT रेड के बीच मिली ब्लैकमनी
गैंगस्टर प्रिंस खान ने अपने वायरल चिट्ठी से धनबाद में आतंक मचा रखा है। चिट्ठी और ऑडियो के माध्यम से प्रिंस खान व्यवसायियों और डॉक्टरों से रंगदारी मांगता है। गुरूवार को बलियापुर स्थित मार्शलिंग यार्ड में गोलीबारी की घटना हुई थी, जिसमें एक युवक को गोली लगी थी, प्रिंस ने वायरल चिट्ठी के जरिये फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी। प्रिंस का 25 डॉक्टरों से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया था इसके बाद प्रिंस खान ने ऑडियो जारी कर दो डॉक्टरों से रंगदारी मांगे जाने की बात कबूल की थी।