रामगढ़: भदानीनगर थाना क्षेत्र में चौथी क्लास में पढ़ने वाली छात्रा के साथ स्कूल में छेडखानी का मामला सामने आया है। नाबालिग छात्रा ने छेड़खानी का आरोप स्कूल के शिक्षक मुख्तार आलम पर लगाया है। छात्रा के आरोप के बाद परिजन और गांव वाले उग्र हो गए और आरोपी शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई उसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गैंगस्टर प्रिंस खान पर कसा शिकंजाः धनबाद में ATS की टीम ने घर पर की कुर्की जब्ती
परिजनों द्वारा पुलिस को दिये गए बयान के अनुसार, छात्रा जब शौचालय से लौट रही थी तब स्कूल के शिक्षक मुख्तार आलम ने छात्रा को पकड़कर गंदी हरकत की। इसके बाद छात्रा ने अपने परिजन को इस संबंध में जानकारी दी। इसके बाद परिजनों के साथ गांव वाले बड़ी संख्या में स्कूल पहुंचे और आरोपी शिक्षक की जमकर धुनाई कर दी और फिर उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया।