रांची: लातेहार के कोयला खदान में हुई गोलीबारी, आगजनी और जबरन वसूली के मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने गैंगस्टर अमन साहू के भाई आकाश साहू को गिरफ्तार किया है। एनआईए ने अमन साहू के करीबी शंकर यादव के खिलाफ चार्जशीट दायर करने के बाद अमन साहू के भाई को अरेस्ट किया है। शंकर यादव और आकाश साहू पर आरोप है कि ये अमन साहू के पैसे को अन्य कारोबार में इन्वेस्ट करते थे।
रांची के बुढ़मू में बालू उठाव को लेकर दो गुटों के बीच झड़प, 6 गाड़ियों को किया आग के हवाले
इस मामले में गिरफ्तार होने वाला आकाश साहू 26वां आरोपी है। एनआईए ने जांच में पाया कि अमन साहू द्वारा वसूली किये गए पैसे को आकाश साहू शंकर यादव के साथ मिलकर ठिकाने लगाता था। शंकर यादव रियल स्टेट में अमन साहू के पैसे को निवेश कर रहा था और आकाश यादव गैंग के अन्य सदस्यों को जरूरी मदद पहुंचाता था।