गांडेय विधानसभा : के उपचुनाव पर इस बार सिर्फ झारखंड की नहीं बल्कि पूरे देश की नजर है । पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद आदिवासी अस्मिता का सवाल लेकर चुनावी मैदान में उतरीं कल्पना मुर्मू सोरेन की उम्मीदवारी और उनकी जीत-हार को झारखंड के मान का सवाल मान इस बार मतदान करने की लोगों ने ठान ली है ।
आदिवासी अस्मित के सवाल पर चुनाव ?
गांडेय विधानसभा उपचुनाव में एक तरफ कल्पना मुर्मू सोरेन हैं तो दूसरी ओर हैं बीजेपी के दिलीप वर्मा । तीर-कमान और कमल फूल के बीच इस जंग के आकलन पर सबकी नजर हैं। मुस्लिम- आदिवासी बहुल इलाकों को झारखंड मुक्ति मोर्चा के लिेए सेफ सीट माना जाता है हांलाकि यह सीट गैर आरक्षित है लेकिन मुस्लिम और आदिवासी वोटर्स यहां प्रत्याशियों का फैसला करते रहे हैं। लिहाजा इस बार जिस तरह से आदिवासी समाज लामबंद हो चुका है उससे बीजेपी के लिए खतरे की घंटी मानी जा रही है । हेमंत सोरेन के जेल जाने से वैसे भी आदिवासियों में भारी नाराजगी की खबरें आम हो चुकी हैं।
कल्पना सोरेन के सामने बीजेपी कहां ?
जेएमएम प्रत्याशी कल्पना सोरेन मु्र्मू भी इस चुनाव को आदिवासी अस्मिता के सवाल के साथ लड़ती हुई दिखीं । उन्होंने अपनी हर जनसभा में झारखंड झुकेगा नहीं और जेल का ताला टुटेगा हेमंत सोरेन छुटेगा का नारा देते हुए यह संदेश देने की कोशिश की कि मोदी सरकार ने हेमंत सोरेन को जानबूझकर फंसा दिया और जेल भेज दिया । दूसरी ओर बीजेपी के दिलीप वर्मा की ओर से कोई खास नारा नजर नहीं सुनाई दिया । मोदी के नाम पर वोट मांगते हुए उस शिद्दत के साथ हेमंत सोरेन पर हमला नहीं किया गया जैसा पीएम मोदी खुद करते हुए दिखे ।
2019 के नतीजे से कौन उत्साहित ?
2019 के ही नतीजे को देखें तो जेएमएम के डॉ सरफराज अहमद ने 65,023 वोट लाकर भाजपा के जयप्रकाश वर्मा को 8,855 वोट से मात दी थी। बीजेपी के जयप्रकाश वर्मा को 56,168 वोट मिले थे जो दूसरे स्थान पर रहे क्योंकि पिछली बार आजसू और बीजेपी में गठबंधन नहीं था इसलिए आजसू के अर्जुन बैठा को 15,361 वोट मिले जो तीसरे स्थान पर थे ।
गांडेय विधानसभा में वोटरों की संख्या
पुरुष 1,64,176
महिला 1,52,037
थर्ड जेंडर 01
कुल मतदाता 3,16,214
गांडेय विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी
प्रत्याशियों के नाम – चुनाव चिन्ह
- कल्पना मुर्मू सोरेन – तीर कमान
- दिलीप कुमार वर्मा – कमल
- इंतेखाब अंसारी – पतंग
- ताहिर अंसारी – कैंची
- अर्जुन बैठा – बल्लेबाज
- अवधेश कुमार सिंह – ऑटो रिक्शा
- मो कौशर आजाद – अलमारी
- गुलाब प्रसाद वर्मा – एयर कंडिशनर
- मो शब्बीर अंसारी – चूडियां
- शहादत अंसारी – डीजल पंप
- मो सईद आलम – सेब
गांडेय विधानसभा क्षेत्र में चुनाव परिणाम
- 1977 लक्ष्मण स्वर्णकार जनता पार्टी
- 1980 सरफराज अहमद कांग्रेस
- 1985 सालखन सोरेन जेमएमएम
- 1990 सालखन सोरेन जेमएमएम
- 1995 लक्ष्मण स्वर्णकार भाजपा
- 2000 सालखन सोरेन जेमएमएम
- 2005 सालखन सोरेन जेमएमएम
- 2009 सरफराज अहमद कांग्रेस
- 2014 जयप्रकाश वर्मा भाजपा
- 2019 सरफराज अहमदजे मएमएम