रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा ने एक और बागी नेता पर कार्रवाई की है। पार्टी ने गांडेय से विधायक रहे जेपी वर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। कोडरमा लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने पर जयप्रकाश वर्मा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है।
Manoj Ram दिल्ली तलबः सासाराम से कांग्रेस बदलेगी उम्मीदवार, नाबालिग से यौन शोषण के आरोप के बाद टिकट कटना तय
जेएमएम के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे के हस्ताक्षर से जारी पत्र के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन के निर्देश पर जेपी वर्मा को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया गया है। इसको लेकर गिरिडीह जिलाध्यक्ष संजय सिंह और कोडरमा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पांडे को जानकारी दे दी गई है।
जेपी वर्मा बीजेपी के टिकट पर गांडेय विधानसभा सीट से विधायक रह चुके है। 2019 के विधानसभा चुनाव में सरफराज अहमद के हाथों हार मिलने के बाद वो जेएमएम में ही शामिल हो गये थे। उन्हे उम्मीद थी की जेएमएम उन्हे कोडरमा लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनायेगी, लेकिन गठबंधन के तहत ये सीट माले के हिस्से चला गया जहां से बगोदर विधायक विनोद पांडे इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार है। ऐसे में जेपी वर्मा ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में कोडरमा से ताल ठोक दी है। जेपी वर्मा कुशवाहा जाति से आते है और उनके चाचा रीतलाल प्रसाद वर्मा इसी सीट से निर्वाचित होकर 5 बार सांसद बन चुके है। ऐसे में उन्होने भी कोडरमा सीट पर दावेदारी पेश की थी। जेएमएम की ओर से अब तक दो बड़े नेताओं पर कार्रवाई हो चुकी है। खूंटी से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़े हुए बसंत लौंगा और लोहरदगा से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे विधायक चमरा लिंडा पर जेएमएम कार्रवाई कर चुकी है। बोरिया से विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने भी राजमहल सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया है।