गढ़वा : गढ़ देवी चौके के पास स्थित अलंकार ज्वेलर्स में लूट की एक बड़ी वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया है। ग्राहक बनकर आये अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप में डेढ़ करोड़ रूपये की ज्वेलरी लूट ली। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गए। अपराधियों ने दुकान में लगी हुई सीसीटीवी को भी तोड़ दिया।
अपराधी अलंकार ज्वेलर्स पहुंचे और आभूषण खरीदने और देखने की बात करने लगे। कुछ देर बाद मौका देखकर अपराधियों ने बंदूक निकाला और दुकान को अपने कब्जे में ले लिया। लूट को अंजाम देने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए, बाइक से फरार हो गए।
लूट की इस बड़ी घटना के बाद कारोबारियों में प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश है। व्यापारियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पूरे मामले में एसडीपीओ नीरज कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है और छापेमारी शुरू की गई है,पलामू के जोनल आईजी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि घटना को लेकर एसआईटी गठन किया गया है ।विभिन्न इलाकों में छापेमारी की जा रही है,गिरोह को चिन्हित कर लिया गया है,जल्द ही सारे अपराधी पकड़ लिए जाएंगे।
गढ़वा के ज्वेलरी शॉप में डेढ़ करोड़ की लूट, ग्राहक बनकर आये थे अपराधी

Leave a Comment
Leave a Comment