खूंटीः जिले के एसपी अमन कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी के बाद पुलिस ने पीएलएफआई के पांच नक्सली को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक देसी कार्बाइन मैगजीन के साथ एक जिंदा गोली, पीएलएफआई के छह पर्चे, चार बाइक, पांच मोबाइल फोन और एक बैग बरामद किया गया।
अवैध कोयला खनन के खिलाफ कार्रवाई, दुमका में दस कोयला खदानें और सुरंग बंद किये गए
पीएलएफआई के मोस्ट वांटेड नक्सली महाबीर गोप की गिरफ्तारी के बाद एसपी अमन कुमार को गुप्त सूचना मिली कि कर्रा थाना क्षेत्र के जंगल में नक्सली इकट्ठा होकर एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे है। इसके बाद एसपी ने एएसपी क्रिस्टोफर केरकट्टा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। इसके बाद टीम ने पीएलएफआई के मुखबिरों समेत तकनीकी सहायता से रोन्हे जंगल में छापेमारी अभियान चलाया और बैठक कर रहे नक्सलियों को गिरफ्तार किया।
कांग्रेस पार्टी के अंदर BJP का स्लीपर सेल, प्रदेश प्रभारी के राजू का बड़ा बयान
हालांकि इस दौरान कई नक्सली भागने में सफल हुए लेकिन पुलिस ने पांच नक्सलियों को धर दबोचा। सभी नक्सली बैठक कर संगठन विस्तार और लेवी वसूली के लिए ठेकेदारों के साइट पर फायरिंग करने की योजना बना रहे थे। इस मामले पर एएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों ने पुलिस को कई नक्सलियों और उनके सफेदपोश सहयोगियों के नाम बताए हैं। उन्होंने बताया कि अब PLFI को स्थानीय स्तर पर कैडर नहीं मिल रहे हैं। इस कारण इसके शीर्ष नेता बाहर से युवकों को लालच देकर बुलाते हैं। उन्हें अच्छे कपड़े, बाइक, मोबाइल फोन आदि देकर संगठन के लिए काम कराया जाता है।