साहिबगंजः जिले में एक रहस्मय बीमारी ने पिछले 10 दिनों ने पांच बच्चों की जान ले ली है। मंडरो प्रखंड के बसहा पंचायत अंतर्गत नगरभिट्ठा पहाड़ पर इस अज्ञात बीमारी से पांच बच्चों की मौत हो गई है और करीब एक दर्जन बच्चे बीमारी से पीड़ित है। जिले के उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव में भेजा है। डॉक्टरों की टीम ने शिविर लगाकर बच्चों के ब्लड सैंपल लिये है जिसे दुमका भेजा गया है। डॉक्टरों ने बीमार बच्चों को दवा भी दी है।
IPL 2025:ईशान किशन की IPL में धमाकेदार शतक से हैदराबाद ने राजस्थान को हराया, धौनी मैदान में उतरे 309 दिन के बाद
सिविल सर्जन प्रवीण स्थालिया ने बताया कि अभी तक पांच बच्चों की मौत हुई है। ये मौतें ब्रेन मलेरिया से होने की बातें कही जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कैंप की हुई है। सोमवार को स्थास्थ्य विभाग के अधिकारी गांव का दौरा करेंगे। युद्धस्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही है, डॉक्टरों की टीम आसपास के गांव का भी दौड़ा करेगी।
पाकुड़ में प्रेम प्रसंग को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, एक की मौत, आठ गंभीर रूप से घायल
रविवार को इस बीमारी से सोमरा पहाड़िया की दो साल की बच्ची सजनी पहाड़िया की मौत हुई। सके बाद पहाड़ी रीति- रिवाजों के अनुसार उसका अंतिम संस्कार गांव के मशानी घाट पर किया गया। इन बच्चों की मौत के बाद धर्मा पहाड़िया, छोटा मैसा पहाड़िया, सामु पहाड़िया, चांदु पहाड़िया और कैलु पहाड़िया जैसे कई परिवार के सदस्य मातम में डूबे हुए हैं।
100 करोड़ का रेलवे मुआवजा घोटाला, ईडी ने बिहार और दिल्ली में दो दर्जन संपत्ति की जब्त
बीमारी के लक्षण
ग्रामीणों के अनुसार, पीड़ित बच्चों की सबसे पहले आंखें पीली पड़ने लगती हैं। फिर उन्हें सर्दी, खांसी, तेज बुखार और सिरदर्द की शिकायत होती है। इनमें से कुछ बच्चों की हालत इतनी गंभीर हो गयी कि उन्हें बचाया नहीं जा सका।इसमें सर दर्द, शरीर गर्म होना, उल्टी होना, पतला पीला पैखाना होना एवं बेहोश होने पर मौत हो जाती है।
जेल में भी एक साथ रहना चाहते है साहिल और मुस्कान, नशे का इंजेक्शन और गांजे की कर रहे है डिमांड, माता-पिता ने तोड़े रिश्ते
गांव में बीमार बच्चे एवं अन्य लोग जिनका इलाज टीम कर रही है
रुती पहाड़ियन 6 वर्ष,
दिनेश पहाड़िया 3 वर्ष, अ
रुण पहाड़िया 4 वर्ष,
मीना पहाड़िया 5 वर्ष,
जोनी पहाड़िन 2 वर्ष,
दानियाल पहाड़िया 5 वर्ष,
मनोज पहाड़िया 8 वर्ष,
गुलाबी पहाड़िया 8 वर्ष,
पति पहाड़िया 20 वर्ष,
चुनी पहाड़िन 27 वर्ष सहित दर्जन भर बच्चे एवं युवक बीमार हैं