रांची में एक स्कूल की बच्चियों के साथ छेड़खानी करने वाला आरोपी फिरोज अली अभी भी फरार है। शनिवार को पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कड़े निर्देश के बाद स्कूली छात्रा से छेड़खानी के आरोपी फिरोज अली को पकड़ने के लिए पुलिस का पूरा महकमा लग गया है।
सीएम के आदेश के बाद आईजी अखिलेश झा, डीआईजी अनूप बिरथरे, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, सिटी एसपी राजकुमार मेहता समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी शनिवार की सुबह कोतवाली थाना पहुंच गए। जब अधिकारियों ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तब पता चला कि आरोपी फिरोज रोज छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करता था। उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने छापेमारी की लेकिन वह भाग निकला।
आईजी ने कोतवाली थानेदार समेत थाना के अन्य पुलिसकर्मियों को फटकार लगाई। आईजी, डीआईजी एवं एसएसपी छात्राओं से मिलने स्कूल गए। वहां पर महिला थाना की थानेदार पिंकू कुमार साव की मौजूदगी में छात्राओं से पूछताछ की। हालांकि, चार घंटे की प्लानिंग के बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया।
साली ने संबंध बनाने से किया इनकार तो जीजा ने मार डाला, कूड़े के ढेर में मिला कटा हुआ सिर
रांची पुलिस की टीम को जब पता चला कि आरोपी हिंदपीढ़ी के नाला रोड का रहने वाला है, तो पुलिस की तीन टीमें शनिवार को दिन के एक बजे थाने से निकली। एक टीम गुरुनानक स्कूल के रास्ते से तो दूसरी टीम एकरा मस्जिद गली से नाला रोड स्थित आरोपी के घर पहुंची, तभी आरोपी अपने घर की छत से दूसरे की छत पर कूदकर भाग निकला। टीम ने आरोपी के भाई को पकड़ा और स्कूटी जब्त कर थाने लाई। इधर, पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में उसके संबंधित ठिकानों पर छापेमारी भी कर रही है।
आरोपी फिरोज अली प्रतिदिन सुबह के वक्त स्कूटी से स्कूल के पास पहुंचता था और छात्राओं से छेड़खानी करता था। इसका खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को खंगाला। कोतवाली इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति के द्वारा स्कूल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज पुलिस को उपलब्ध करवाया गया।
आरोपी हर दिन छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करता है। स्कूल का समय चुकी अहले सुबह होता है, उस समय सड़क पर भीड़भाड़ नहीं रहती है, उसी का फायदा उठाकर फिरोज छात्राओं के साथ छेड़खानी करता था। स्कूल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि जब छात्राएं स्कूल के लिए जा रहीं हैं तो फिरोज लगातार उनके पास आकर उनसे छेड़खानी कर रहा है। उसकी पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। उसी तस्वीर के आधार पर पुलिस भी उसकी तलाश कर रही है।
JMM सांसद विजय हांसदा ने संविधान पर बहस के दौरान उठाया मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भेजे का मुद्दा
रांची पुलिस ने महिलाओं एवं छात्राओं की सुरक्षा के लिए 50 शक्ति कमांडो का गठन किया है। प्रत्येक टीम में दो महिला पुलिसकर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है। निर्देश था कि वे सुबह छह से दोपहर तीन बजे तक स्कूल कॉलेजों के पास तैनात रहेंगी। कोई मनचला छात्राओं को परेशान करता दिखे तो तुरंत संबंधित थाना या फिर पीसीआर पुलिस को बुलाकर मनचलों को गिरफ्तार कराएं। पर ऐसा कुछ नहीं होता।
पूछने पर छात्राओं ने बताया कि उनके कॉलेज में कभी महिला पुलिसकर्मी आती ही नहीं हैं। आए दिन उन्हें छेड़खानी घटना झेलनी पड़ती हैं। पुलिस मौजूद नहीं रहती हैं, इसलिए वह शिकायत नहीं कर पाती हैं। दूसरी ओर, रांची पुलिस ने क्यूआर कोड योजना शुरू की गई। मकसद था कि महिलाओं के साथ छेड़खानी होता है तो शिकायत करें। मगर पुलिस की यह योजना जागरुकता के अभाव में फेल हो गयी।
प्राचार्या बोलीं- पुलिस कार्रवाई करती तो आरोपी रहता जेल में
स्कूल की प्राचार्य ने बताया कि स्कूल के पास शक्ति कमांडो की तैनाती नहीं की गई है। पुलिस ने आवेदन तो लिया पर स्कूल के समय पर न तो गश्ती बढ़ाई और न ही आरोपी को पकड़ने के लिए कोई कार्रवाई ही की। शिकायत को पुलिस अगर गंभीरता से लेती तो आरोपी जेल में होता।
रांची पुलिस की ओर से आरोपी की फोटो जारी की गई है। आरोपी फिरोज अली की जानकारी देने वाले को दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। इसके लिए पुलिस ने तीन मोबाइल नंबर सूचना देने के लिए जारी किया है। कोई व्यक्ति इन नंबरों पर आरोपी की जानकारी दे सकता है।
चंपाई सोरेन बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर एक बार फिर शुरू करेंगे झारखंड में यात्रा