डेस्कः प्रयागराज में लगे महाकुंभ में एक बार फिर आग लग गई है। इस बार आग महाकुंभ क्षेत्र के सेक्टर-आठ में लगी है। आग की सूचना के बाद फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। आगलगी की घटना में किसी के हताहत होने या जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
रांची स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ से मची अफरातफरी, पांच महिलाएं हुई बेहोश, कई यात्रियों की ट्रेन छूटी, जमकर हुआ हंगामा
महाकुंभ क्षेत्र में मौजूद अधिकारियों के अनुसार, आग काफी बड़ी थी, लेकिन फायर बिग्रेड विभाग की तेजी के कारण आग पर काबू पा लिया गया। महाकुंभ मेला क्षेत्र में दो दिन पहले भी आग लगी थी, उस समय महाकुंभ सेक्टर 18 और 19 के बीच कई पंडाल इस आग की वजह से जलकर खाक हो गए थे। उस घटना की वजह शार्ट सर्किट बताई गई थी।

मंच पर जूते-चप्पल की माला लेकर पहुंचे नीतीश सरकार के पूर्व मंत्री, 64 मंदिर बनाने वाले मुस्लिम नेता ने जानिये क्यों किया ऐसा काम
महाकुंभ में आग की यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी मेला क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर कई बार आग लग चुकी है। पहली आग की घटना महाकुंभ शुरू होने के 7वें दिन ही सामने आई थी। वह घटना सेक्टर 19 में हुई, उसमें कई टेंट जल गए और सिलेंडर भी खूब फटे थे। उसके बाद 9 फरवरी को सेक्टर 9 के में रह रहे कल्पवासियों के टेंट में सिलेंडर लीक होने की वजह से आग लगी थी, फिर 13 फरवरी को अलग अलग स्थानों पर दो जगह आग लगी।