डेस्कः झारखंड में एक पिता अपनी 12 साल की नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार करता था। पत्नी के सामने पिता अपनी ही बेटी के साथ हैवानितय करता रहा। गढ़वा के स्पेशल जज पॉक्सो कोर्ट दिनेश कुमार ने पिता को जिंदगी भर जेल में रहने की सजा सुनाई।
बिहार में बम के साथ तीन संदिग्ध पकड़ा गया, दो भागने में हुआ कामयाब, एक को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा
इंसानियत को शर्मशार और ममता को कलंकित करने वाला ये मामला गढ़वा के सदर थाना क्षेत्र स्थित खुर्द मोहल्ले की है जहां पिता शेख इम्तियाज ने अपनी ही बेटी के साथ 15 मई 2023 को दुष्कर्म किया। पीड़ित नाबालिग के दादा शेख एनुल्लाह ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने 20 मई को इम्तियाज को गिरफ्तार किया।
बीजेपी के पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह बने जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रशांत किशोर ने किया एलान
पीड़ित बच्ची ने अपने साथ पिता द्वारा किये गए दुष्कर्म की जानकारी दादा को दी। बच्ची ने बताया कि पिता ने उसके साथ कई बार घर में गलत काम किया। पिता उसे डराता था कि अगर वो किसी को कुछ बताएगी तो उसकी जीभ काट ली जाएगी, पिता ने उसे डैम में फेंकने तक की धमकी दी। ईद से पहले रोजा के समय पिता ने फिर बेटी से साथ दुष्कर्म किया। अपनी पोती के साथ हो रहे अत्याचार और दुष्कर्म की घटना की बाद पिता ने बेटे इम्तियाज के खिलाफ पंचायत बुलाई और उसके बाद 20 मई को बलात्कारी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
हजारीबाग में ACB की बड़ी कार्रवाईः घूसखोर राजस्व कर्मचारी रिश्वत लेते रंगे हाथ हुआ गिरफ्तार
सोमवार को इस मामले पर कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि ऐसा घृणित अपराध जिसमें आरोपी ने अपनी नाबालिग बेटी का डरा धमकाकर पत्नी के सामने बार-बार बलात्कार किया हो, ऐसे मामले में सजा मौत से पहले तक आजीवन कारावास से कम नहीं हो सकती।बताया जा रहा है कि आरोपी इम्तियाज पीड़िता और वृद्ध दादा-दादी की हत्या करने की धमकी दे रहा था। अदालत ने आठ गवाहों, साक्ष्यों, मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर अभियुक्त को दोषी ठहराया। पीड़िता को क्षतिपूर्ति के लिए डीएलएसए सचिव को रेफर करते हुए सीआरपीसी की धारा 365 के तहत डीसी को भेजा।