पटनाः नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री रही और पूर्णिया के रूपौली से पूर्व विधायक बीमा भारती से रंगदारी की मांग और जान से मारने की धमकी दी गई है। बीमा भारती ने इसको लेकर पटना के फुलवारी शरीफ थाने में मामला दर्ज करा दिया है।
बिहार में वरिष्ठ IAS अधिकारियों का तबादला, हरजौत कौर और वंदना प्रेयसी का हुआ ट्रांसफर
रूपौली से पांच बार की विधायक रही बीमा भारती अलग-अलग वजहों से चर्चा में रहती है। इस बार उन्हे मिली धमकी चर्चा का कारण है। बीमा भारती को अज्ञात फोन से कॉल आया और उनसे रंगदारी की मां और जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्होने पटना के फुलवारशरीफ थाने में मामला दर्ज कराया है। RJD की प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती से बदमाशों ने 10 लाख की रंगदारी मांगी है। रंगदारी न देने पर बदमाशों ने बिना भारती को मारने की धमकी दी है।
कन्हैया कुमार पर पटना में बीजेपी नेताओं ने दर्ज कराया FIR, पीएम मोदी और RSS पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
बीमा भारती ने अपनी शिकायत में बताया कि शनिवार, 12 अप्रैल को सुबह 10:02 बजे उनके मोबाइल नंबर पर एक अनजान नंबर—8709124745—से कॉल आया जिसे उन्होंने रिसीव नहीं किया। इसके कुछ ही मिनट बाद, 10:10 बजे, उसी नंबर से उनके छोटे भाई अशोक कुमार भारती के मोबाइल पर कॉल आया। कॉल रिसीव करते ही सामने वाले ने अश्लील भाषा का इस्तेमाल करते हुए न सिर्फ जान से मारने की धमकी दी, बल्कि रंगदारी की मांग भी की।