रांची: बदली हुई राजनीतिक परिस्थ्तिियों के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आज जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय विधायक सरयू राय ने पटना में मुलाकात की। पटना में नीतीश कुमार के साथ बैठक के बाद सरयू राय ने नीतीश कुमार की जेडीयू के साथ झारखंड में चुनाव लड़ने का एलान कर दिया।
उपचुनाव: रूपौली में निर्दलीय शंकर सिंह की जीत , BJP दो, कांग्रेस और TMC ने 4-4 सीट पर जीत दर्ज की, आप और DMK को मिली 1-1 सीट
सरयू राय ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नीतीश कुमार से मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए कहा कि के साथ भेंट हुई. झारखंड विधानसभा के आगामी चुनाव में हमारी संभावित भूमिका के बारे में संक्षिप्त परंतु फलदायक चर्चा हुई। साथ में झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ने पर सहमति बनी ।शेष चुनावी औपचारिकताओं पर जद(यु) नेतृत्व शीघ्र निर्णय लेगा।
वही जेडीयू के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने शनिवार को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद राज्य में 10 से 15 सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया। खीरू महतो ने बैठक के बाद कहा कि 15 जुलाई तक केंद्रीय नेतृत्व को झारखंड में चुनाव लड़ने योग्य विधानसभा सीटों की जानकारी दे दी जाएगी। शनिवार को देश के अलग अलग राज्यों में हुए 13 विधानसभा सीटों पर आये उपचुनाव के नतीजे के बीच नीतीश कुमार की पार्टी के इस फैसले ने बीजेपी की धड़कने बढ़ा दी है।