डेस्कः बिहार में अपराध पर नकेल कसने के लिए पुलिस ऑपरेशन लंगड़ा चला रही है। बिहार के अलग-अलग हिस्सों में पुलिस अपराधियों का हाफ एनकाउंटर कर रही है। बुधवार को हाफ एनकाउंटर कर पुलिस ने पटना में दो अपराधियों को पकड़ा। वहीं गुरूवार को पुलिस ने मुजफ्फरपुर में दो बदमाशों का हाफ एनकाउंट किया है।
पटना के मरीन ड्राइव पर पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़, गोलीबारी में STF के 2 जवान जख्मी, दो अपराधी गिरफ्तार
पुलिस की ओर से चलाई गई गोली से दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। उन्हें एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है जहां पुलिस की हिरासत में इलाज चल रहा है। उनकी पहचान कुख्यात सूरज सहनी और नीरज ठाकुर के रूप में की गई है। बैंक सीएसपी से लूटकांड में उन्हें गिरफ्तार किया गया था। दोनों के खिलाफ लूटपाट व अन्य अपराधों के कम से सम बीस कांड दर्ज हैं। एसएसपी सुशील कुमार ने बताया है कि उनसे पूछताछ की जा रही है। गिरोह की तलाश में पुलिस जुट गई है।






