उत्तरप्रदेश: गोरखपुर रेल खंड के मोतीगंज बॉडर पर चंढ़ीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस हादसे में अभी तक 2 व्यक्ति के मरने की पुष्टि हुई है।रेलवे के अनुसार हादसे में 31 यात्री घायल हो गये है। इस रूट पर ट्रेन का आवागमन बाधित हो गया है।चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे की वजह से 11 ट्रेनों का रूट बदला, दो कैंसिल।
गोंडा के सांसद और विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने बताया, “…हमारी सभी अधिकारियों से भेट हो गई है। जितने भी घायल लोग हैं उन्हें मनकापुर और गोंडा भेजा जा चुका है। सभी यात्रियों को मुख्य मार्ग तक लाने का हम भी प्रयत्न कर रहे हैं और प्रशासन भी प्रयत्न कर रहा है। मुख्य मार्ग पर उनके लिए बस का इंतजाम किया गया है जिससे सभी यात्री मनकापुर रेलवे स्टेशन पहुंच सके। गोरखपुर में स्पेशल राहत ट्रेन तैयार की गई है… यह मुख्य रेलवे मार्ग है जिसे फिर शुरू करना हमारी प्राथमिकता है…”
डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस दुर्घटना पर गोंडा DM नेहा वर्मा ने बताया, “2 लोगों की मृत्यु हुई है, कुछ लोगों को चोटें आई हैं, उनका इलाज जारी है। बस, एम्बुलेंस यहां मौजूद हैं। रेलवे के साथ समन्वय से लोगों को रेस्क्यू स्पेशल के माध्यम से उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है… लगभग 20 लोग घायल हैं…”
अश्विनी वैष्णव का है आज जन्मदिन
आज रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का जन्मदिन है । सोशल मीडिया में उन्हें बधाइयां मिल रही हैं । खुद अश्विनी वैष्णव ने आज ही महाराष्ट्र में रेलवे की अभूतपूर्व प्रगति वाला पोस्ट सोशल मीडिया एक्स पर किया है ।
मोदी 3.0 में महाराष्ट्र में रेलवे का अभूतपूर्व विकास।#RailInfra4Maharashtra pic.twitter.com/itVGoyvmlA
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) July 13, 2024
गोरखपुर: पूर्वोत्तर रेलवे CPRO पंकज सिंह ने बताया, “…रेलवे की मेडिकल वैन ARME साइट पर पहुंच गई है। राहत और बचाव का कार्य हमने शुरू कर दिया है। हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है… रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। यह 14:37 बजे की घटना है। जहां तक हमें जानकारी है 4 डिब्बे पटरी से उतरे हैं, डॉक्टर, बचाव टीम मौके पर पहुंच गई है। कुछ ट्रेनों का डायवर्जन किया जा रहा है, इसकी सूचना कुछ देर में दी जाएगी।”
यूपी: डिब्रूगढ़ ट्रेन हादसे में अब तक एक की मौत, करीब 10 डिब्बे पटरी से उतरे#TrainAccident #trainaccidents #Chandigarh pic.twitter.com/8Y0G6oPNaE
— Live Dainik (@Live_Dainik) July 18, 2024
पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में 15904 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना के संबंध में हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।
एक यात्री ने बताया कि हादसा दोपहर करीब 2:30 बजे हुआ।चंडीगढ़ से ट्रेन चली थी और गोंडा से करीब 20 किलोमीटर आगे ये हादसा हुआ।दो बोगियां पूरी तरह पटरी से उतर गईं. वहीं पटरियां भी उखड़ गई। लोग बड़ी मुश्किल से दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन से बाहर निकले।
उत्तर प्रदेश के गोंडा में डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद SDRF द्वारा बचाव अभियान जारी है। उत्तर पूर्वी रेलवे के CPRO पंकज सिंह ने कहा, “घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, 7 लोग घायल हैं।”