राजधानी रांची के स्कूल G.D GOENKA में ईडी की कार्रवाई चल रही है. पुलिस की टीम भारी संख्या में सुरक्षाबलों के साथ स्कूल परिसर में जांच करने पहुंचे है. पूरे स्कूल परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. काफी संख्या में सुरक्षाबलों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्कूल में रखा गया है।
जानकारी के मुताबिक यह स्कूल एक राजनीतिक दल के नेता से जुड़ा है। वही स्कूल में कैश बरामद होने के बाद स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के कर्मचारियों को नोट गिनने की मशीन के साथ भी बुलाया गया है।
रांची पुलिस जहां स्कूल में छापेमारी अभियान चला रही है। तो वहीं राजनीतिक दल से जुड़े नेता के ठिकाने पर भी छापेमारी की जा रही है। इस छापेमारी अभियान में रांची के कई डीएसपी और थाना प्रभारी समेत सुरक्षा बल लगे हुए हैं।
आदर्श आचार संहिता लगने के बाद चुनाव को प्रभावित करने के लिए कई बार कैश का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में चुनाव आयोग के सख्त निर्देश है कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना है। इसको लेकर रांची पुलिस एक्शन में है और इसी के तहत यह कार्रवाई की गई है।फिलहाल पुलिस के आधिकारिक बयान आने के बाद यह साफ हो पाएगा की कितने केस बरामद किए गए हैं और इस केस का क्या इस्तेमाल होने वाला था।
शुरुआत में ख़बर आई थी कि ईडी की रेड चल रही है जिसका ताल्लुक़ आईएएस अधिकारी विनय चौबे से जुड़ा है बाद में जानकारी स्पष्ट हो पाई की यह मामला रांची पुलिस से जुड़ा है।
IAS विनय चौबे और गजेंद्र सिंह के यहां ईडी की छापेमारी, शराब घोटाला से जुड़ा मामला