रांची: प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने रांची के बड़े कारोबारी विष्णु अग्रवाल को नोटिस जारी किया है। नोटिस नामकुम वाले जमीन को लेकर दी गई है।
Hemant Soren से कल्पना सोरेन ने होटवार जेल में की मुलाकात, कांग्रेस प्रभारी की भी पूर्व मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात
ईडी ने विष्णु अग्रवाल को नोटिस जारी कर नामकुम के पुगरू स्थित 9.5 एकड़ जमीन को खाली करने को कहा है। पूर्व में इस जमीन को ईडी ने कुर्क कर लिया था अब इस जमीन पर ईडी का कब्जा होगा। नामकुम के पुगरू मौजा में 9.5 एकड़ खासमहल जमीन की रजिस्ट्री विष्णु अग्रवाल और आदर्श हाइट्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर की गई थी, तत्कालीन डीसी छवि रंजन ने जांच में इस रजिस्ट्री को गलत पाया था, लेकिन टाइटल सूट का मामला मानते हुए जमीन की अवैध रजिस्ट्री को रद्द नहीं किया था। ईडी ने इस मामले में आशीष कुमार गांगुली समेत डेढ़ दर्जन लोगों से पूछताछ की थी। अशीष ने 9 अगस्त 2019 को यह जमीन विष्णु अग्रवाल को बेची थी, जबकि आशीष ने 2013 में उसी जमीन के लीज रिन्युअल के लिए तत्कालीन डीसी को आवेदन दिया था। इससे पहले यह जमीन की लीज 31 मार्च 2014 तक रामचंद्र मुखर्जी के नाम से स्वीकृत थी। गांगुली को यह पता था कि यह जमीन खासमहल की है, इसके बावजूद भी उसने जमीन विष्णु अग्रवाल को बेच दी थी।