रांची : इस वक्त की सबसे बड़ी खबर ईडी की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से होने वाली पूछताछ को लेकर आ रही है। ईडी ने झारखंड सरकार को पत्र लिखकर अपनी सिक्योरिटी बढ़ाने की मांग की है। ईडी के अधिकारी थोड़ी ही देर में मुख्यमंत्री से पूछताछ करने वाले है।
झारखंड के मुख्य सचिव के निर्देश पर मंगलवार को ही गृह विभाग ने ईडी की पूछताछ को लेकर विशेष दल बनाया है। जिसकी जिम्मेदारी इस दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति नियंत्रित रखने की है। ईडी की पूछताछ को लेकर ईडी ऑफिस से लेकर सीएम हाउस तक पुख्ता इंतजाम किये गए है। भारी मात्रा में पुलिस बलों की तैनाती सीएम हादस के बाहर की गई है।
ईडी की चिट्ठी के बाद राज्य सरकार ने ईडी के अधिकारियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ईडी के अधिकारी जब अपने ऑफिस से सीएम हादस की ओर रवाना हुई तो भारी मात्रा में सुरक्षा बलों ने टीम को स्कॉट कर सीएम हादस तक पहुंचाया।