रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक शाम 7 बजे शुरू हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस विधायक दल के नेता और मंत्री आलमगीर आलम समेत मंत्रिपरिषद के सदस्य मौजूद है। सत्ता पक्ष के ज्यादातर विधायक इस बैठक में मौजूद है। कुछ विधायकों के अनुपस्थिति को लेकर कहा जा रहा है कि विधायकों ने अनुपस्थिति को लेकर पूर्व में सूचना जारी दी हुई थी। विधायक सीता सोरेन अभी दिल्ली में है और बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य कारणों से हो उपस्थित नहीं हो सकी। विधायक चमरा लिंडा इस तरह की बैठकों में आमतौर पर अनुपस्थित रहते है, लेकिन जब संख्या बल की बात आएगी तो वो आ जाएंगे।
राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा गर्म है कि विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन के शामिल होने का संकेत ये मिल रहा है कि वो राज्य की अगली मुख्यमंत्री हो सकती है। हालांकि इस तरह की चर्चा एक जनवरी के बाद शुरू हुए राजनीतिक हलचल में भी सामने आया था कि गांडेय की सीट से सरफाराज अहमद को कल्पना सोरेन के लिए खाली कराया गया है। लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस बात का खंडन कर दिया था। बदले राजनीतिक हालात में मुख्यमंत्री अपनी सरकार को लेकर नई रणनीति बना रहे है इस बैठक में ऐसी बातें कही जा रही है।