रांची. रांची जमीन घोटाले में ईडी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से 20 जनवरी को पूछताछ करेगी। सीएम हेमंत सोरेन ने आठवें पत्र का जवाब भेज कर ईडी को सीएम हाउस आकर बयान लेने को कहा है। सीएम को 13 जनवरी को ईडी ने पत्र भेज कर वक्त मांगा था। मुख्यमंत्री ने ईडी को चिट्ठी भेजकर जवाब दिया जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री आवास में आकर पूछताछ करने के लिए कहां । प्रवर्तन निदेशालय ने सीएम की माँग को स्वीकार कर लिया और अब 20 जनवरी को ज़मीन घोटाले में पूछताछ होगी।
ज्ञात हो कि ईडी ज़मीन घोटाले में हेमंत सोरेन से कई महीनों से पूछताछ की कोशिहकर रही है मगर हेमंत सोरेन कई समन के बाद भी पूछताछ नहीं गए। सातवीं चिट्ठी तक हेमंत ने ईडी को भाव नहीं दिया लेकिन अब हेमंत ने खुद आवास पर पूछताछ के लिए आमंत्रित किया है।
सोमवार दोपहर को प्रवर्तन निदेशालय के रांची स्थित दफ्तर में मुख्यमंत्री सचिवालय में कर्मी सूरज कुमार पहुंचे। उनके हाथ में सील बंद लिफाफा था जिसमें मुख्यमंत्री की ओर से ईडी को जवाब भेजा गया है। ईडी ने मुख्यमंत्री का पत्र लिखकर सात समन के बाद भी पेश नहीं होने पर सवाल उठाया था।
बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर ईडी ने उनके अबतक पेश नहीं होने पर उनसे जवाब मांगा था। ईडी ने पत्र में लिखा था कि आप कानून सबके लिए बराबर है, आप मुख्यमंत्री है इसका मतलब यह नहीं कि आप कानून से ऊपर है। ईडी द्वारा भेजा गयाद समन कानून सम्मत है। आपको इसका अनुपालन करते हुए अपना बयान दर्ज कराना चाहिए। ईडी ने यह भी कहा था कि इस पत्र को आप आठवां समन समझ सकते है।
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में ईडी ने उन्हे 16 से 20 जनवरी तक अपना बयान दर्ज करने को कहा था, इन पांच दिनों में दो दिन के अंदर उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए समय और जगह बताने का कहा गया है. साथ ही चेतावनी भी दी गयी है कि अगर वह बयान दर्ज कराने नहीं आये तो ईडी खुद उनके पास पहुंचेगी।