दिल्लीः मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कांग्रेस की ओर से प्रतिक्रिया आई है । प्रियंका गांधी ने एक्स ईडी की कार्रवाई का विरोध करते हुए लिखा कि
चुनाव के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल को इस तरह टार्गेट करना एकदम गलत और असंवैधानिक है। राजनीति का स्तर इस तरह से गिराना न प्रधानमंत्री जी को शोभा देता है, न उनकी सरकार को।
अपने आलोचकों से चुनावी रणभूमि में उतरकर लड़िये, उनका डटकर मुक़ाबला करिए, उनकी नीतियों और कार्यशैली पर बेशक हमला करिए – यही लोकतंत्र होता है। मगर इस तरह देश की सारी संस्थाओं की ताकत का अपने राजनीतिक मक़सद को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करना, दबाव डालकर उन्हें कमज़ोर करना लोकतंत्र के हर उसूल के ख़िलाफ़ है।
देश के विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज़ कर दिये गये हैं, तमाम राजनीतिक दलों और उनके नेताओं पर ED, CBI, IT का दिन रात दबाव है, एक मुख्यमंत्री जेल में डलवा दिये गये हैं, अब दूसरे मुख्यमंत्री को भी जेल ले जाने की तैयारी हो रही है। ऐसा शर्मनाक दृश्य भारत के स्वतंत्र इतिहास में पहली बार देखने को मिल रहा है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा कि
डरा हुआ तानाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है।
मीडिया समेत सभी संस्थाओं पर कब्ज़ा, पार्टियों को तोड़ना, कंपनियों से हफ्ता वसूली, मुख्य विपक्षी दल का अकाउंट फ्रीज़ करना भी ‘असुरी शक्ति’ के लिए कम था, तो अब चुने हुए मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी भी आम बात हो गई है।
INDIA इसका मुंहतोड़ जवाब देगा।
कर्म प्रधान विश्व रचि राखा ।
जो जस करहि सो तस फल चाखा ॥🙏
विरोधी कुमार विश्वास ने ट्वीट पर लिखा है कि बड़ी बात यह है कि कुमार विश्वास ने अपनी जिस तस्वीर के साथ यह पोस्ट किया है उसमें वे प्रणाम करते हुए दिख रहे हैं मानो उनकी मुराद पूरी हो गई है ।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालीन ने भी गिरफ्तारी का विरोध किया है । उन्होंने एक्स पर लिखा कि
#Elections2024 से पहले, एक दशक की विफलताओं और आसन्न हार के डर से प्रेरित होकर, भाई @HemantSorenJMM के अन्यायपूर्ण गिरफ्तारी के बाद, दिल्ली के मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal को गिरफ्तार करके फासीवादी भाजपा सरकार घृणा की गहराई में डूब चुकी है ।
एक भी भाजपा नेता को जांच या गिरफ्तारी का सामना नहीं करना पड़ा, जो सत्ता के दुरुपयोग और लोकतंत्र के पतन को उजागर करता है।
भाजपा सरकार द्वारा विपक्षी नेताओं का लगातार उत्पीड़न एक हताश जादू-टोना की बू आ रही है।
यह अत्याचार जनता के गुस्से को भड़काता है, जिससे भाजपा का असली रंग उजागर हो जाता है। लेकिन उनकी निरर्थक गिरफ्तारियां हमारे संकल्प को बढ़ावा देती हैं, जिससे #भारत गठबंधन की जीत की राह मजबूत होती है।
जनता के गुस्से के लिए तैयार रहें बीजेपी!
अरविंद केजीवाल की पार्टी के नेताओं ने दावा किया है कि दिल्ली की सरकार जेल से चलेगी और केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे । बहरहाल चुनावी माहौल में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से प्रचार पर क्या असर पड़ेगा ये तो वक्त बताएगा लेकिन ईडी की कार्रवाई एक बड़ा चुनावी मुद्दा बन चुका है इसमें कोई संदेह नहीं है । झारखंड-दिल्ली-बंगाल सहित कई राज्यों में ईडी की कार्रवाई को लेकर सियासत हो रही है । विरोधी बीजेपी पर ईडी के नाजायज इस्तेमाल का आरोप लगा रहे हैं ।