पटना : बिहार में सियासी अफरातफरी के बीच इस वक्त सबसे बड़ा बयान बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का आया है। दिल्ली से पटना रवाना होने से पहले उन्होने बिहार में बीजेपी के आगे की रणनीति को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होने कहा कि कल अमित शाह के घर चली बैठक में वो भी मौजूद थे और बीजेपी के दरवाजे नीतीश के लिए खुले हुए है।
मोदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि किसी के लिए भाजपा में हमेशा के लिए दरवाजा बंद नहीं होता है, नीतीश कुमार के लिए भी दरवाजा खुला हुआ है।सुशील कुमार मोदी ने कहा नीतीश कुमार के लिए हमेशा के लिए दरवाजा बंद नहीं है अगर वह आना चाहते हैं तो हमारे आला कमान डिसीजन लेगी। नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की दूरियां पर सुशील कुमार मोदी चुप्पी साथ गए। मोदी ने कहा बिहार में नीतीश कुमार एनडीए में अगर आना चाहते हैं तो भाजपा आलाकमान फैसला करेगी।
वही वर्तमान राजनीतिक हालात को देखते हुए जेडीयू ने अपने सभी कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। 28 जनवरी को होने वाली महाराणा प्रताप रैली को भी कैंसिल कर दिया गया है। पटना के मिलर स्कूल ग्राउंड में इस रैली को होना था जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होने वाले थे।
अमित शाह के साथ बैठक के बाद बोले सुशील मोदी, नीतीश के लिए खुला है दरवाजा, JDU ने अपने सभी कार्यक्रम को किया रद्द

Leave a Comment
Leave a Comment