रोहतास: सासाराम संसदीय सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार मनोज राम और उनके बेटे पर नाबालिग से यौन शोषण का आरोप है। पुलिस ने इस मामले में मनोज राम के बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया है। मनोज राम की जगह सांसद छेदी पासवान को टिकट देने पर कांग्रेस के अंदर मंथन चल रहा है इसी बीच इस मामले में मनोज राम पर पीड़िता के पिता ने एक और संगीन आरोप लगाया है।
Manish Kashyap को बड़ी राहत, फर्जी वीडियो मामले में कोर्ट ने किया बरी
पीड़िता के पिता ने मनोज राम पर जबर्दस्ती धमकाकर सुलहनामा कराने का आरोप लगाया है। पीड़ित के पिता ने कहा कि उन्हे इतना डराया और धमकाया जा रहा है कि वो घर के बाहर नहीं निकल पा रहे है। घर के दरवाजे पीट-पीट कर धमकाया जा रहा है उनके परिवार की जान को कांग्रेस उम्मीदवार से खतरा है। वही इस मामले पर मनोज राम का कहना है कि ये सब आरोप बेबुनियाद है और राजनीतिक साजिश है। जनता इस झूठे आरोप का जवाब देगी।
Minister Alamgir Alam ने ED को बतायाः मुझे पता नहीं संजीव ने किससे और कहां पैसे लिये, आज फिर होगी पूछताछ
पीड़ित के पिता ने बताया कि मनोज राम और उनके बेटे ने उनकी बेटी से साथ गलत किया इसके एविडेंस के रूप में सीडी और फोटो उनके पास है। जिस दिन से मनोज राम के बेटे की गिरफ्तारी हुई उसी दिन से उन्हे और उनके परिवार को डराया और धमकाया जा रहा है। उन्हे जबर्दस्ती भभुआ से चंदौली होटल में ले जाया गया और डराकर-धमकाकर सुलहनामा लिखवाया गया जो उन्होने स्वेच्छा से नहीं किया। उन लोगों ने धमकी दी कि तुम्हे घर से उठवा लेंगे, तुमपर इनता केस ठोक देंगे कि तुम परेशान हो जाओगे। मै अपने वकील से भी नहीं मिल पा रहा था। मै चाहता हूं कि मेरी बेटी को न्याय मिले। मेरी बेटी मनोज राम के स्कूल में पढ़ती थी, दो साल से वो ठीक थी लेकिन एक साल से मेरी बेटी को गुमराह कर फायदा उठाया गया। मुझे मेरी नाबालिग बेटी के न्याय चाहिए।