दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय की कस्टडी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबियत बिगड़ गई है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि शुगर लेवल लगातार ऊपर नीचे हो रहा है। उनका शुगर लेवल 46 तक गिरा है। डॉक्टरों का कहना है कि शुगर लेवल का इतना नीचे जाना खतरनाक है।
वही दूसरी ओर केजरीवाल की याचिका पर बुधवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, उन्होने इस याचिका में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर अपनी गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया है और ईडी की हिरासत से तुरंत रिहाई की मांग की है।केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की बेंच ने की ।अदालत ने अरविंद केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी और ईडी के वकील एडिशनल सॉलिसिटर जनरल SV राजू की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया।