डेस्कः इस वक्त की बड़ी खबर नेपाल से आ रही है जहां भूकंप के झटके महसूस किये गये है। नेपाल में आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.0 दर्ज किया गया। नेपाल से सटे उत्तर भारत में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये। नेपाल के नजदीक उत्तराखंड और यूपी में भी लोगों ने भूकंप के झटके को महसूस किया।भूकंप का केंद्र नेपाल के टालेंगाउ के पास था। फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है, लेकिन भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत फैल गई।
बिहार के डिप्टी सीएम और मंत्री के लिए अधिकारी बने वेटर! मुंगेर में खाना परोसते नजर आए नीतीश सरकार के अफसर
पिछले महीने म्यांमार और थाईलैंड में भयंकर भूकंप ने हजारों लोगों की जान ले ली। खासकर म्यांमार में भूकंप ने भारी तबाही की। जापान में भी पिछले हफ्ते भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। नेपाल में आये इस भूकंप के झटके ने 2015 के उस भयानक भूकंप की याद लोगों को दिला दी जिसमें नेपाल में भारी तबाही मचाई थी। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में आ रहे भूकंप के झटके लोगों के अंदर दहशत पैदा कर रहे है।