पटना: दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में एनडीए को आरजेडी ने झटका दिया है। खगड़िया से राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद महबूब अली कैसर रविवार को आरजेडी में शामिल हो गए है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उन्हे पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान पार्टी के अध्यक्ष जगदानंद सिंह, पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्धिकी और पूर्व श्याम रजक समेत कई नेता मौजूद थे।
महबूब अली कैसर पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहा चुके है, 2014 लोकसभा चुनाव से पहले वो कांग्रेस छोड़कर रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी से जुड़ गए और पिछले दो बार से खगड़िया से सांसद चुनकर आ रहे थे। पशुपति पारस जब चिराग से अलग हो गए तो कैसर पारस के साथ चले गए। पारस के साथ जाने का खामियाजा कैसर को भुगतना पड़ा और चिराग ने उनकी जगह भागलपुर के डिप्टी मेयर रहे राजेश वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया। अब कैसर महागठबंधन में वापस आ गए है तो उनको खगड़िया से आरजेडी उम्मीदवार बना सकती है। कैसर के बेटे युसूफ सलाउद्दीन भी सिमरी बख्तियारपुर से आरजेडी के विधायक है।
दूसरे चरण के चुनाव से पहले बिहार में NDA को झटका, खगड़िया सांसद महबूब अली कैसर RJD में हुए शामिल

Leave a Comment
Leave a Comment