रांचीः ईद, सरहूल और रामनवमी में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल कराया गया। सिटी एसपी राजकुमार मेहता के नेतृत्व में हुई मॉक ड्रिल के दौरान एक लापरवाही की वजह से बच्चों को उसका नुकसान उठाना पड़ा।
अनिल टाइगर के दोस्त को भी मिली जान से मारने की धमकी, प्राथमिकी दर्ज, शूटर के तलाश में बिहार गई पुलिस टीम
पुलिस लाइन के बगल में स्थित स्कूल के बच्चे मॉक ड्रिल के दौरान टीयर गैस के धुएं के शिकार हुए और उनकी तबीयत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि हवा का रूख स्कूल की तरफ होने की वजह से आंसू गैस के गोली स्कूल की ओर चले गये और बच्चे उसके शिकार हो गए। दो बच्चियों को रांची सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों बच्चियों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने रांची सदर अस्पताल बीजेपी विधायक सीपी सिंह पहुंचे और उनके स्वास्थ्य का हाल जाना।
लातेहार में कोयला चोरी रोकने गई प्रशासन की टीम पर हमला, BDO-CO पर हुई पत्थरबाजी
त्यौहार के दौरान असमाजिक तत्वों से निपटने की तैयारी को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था। मॉक ड्रिल के मौके पर सिटी एसपी, सार्जेट मेजर सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे। स्पेशल ब्रांच ने 31 मार्च से लेकर 6 अप्रैल तक पुलिस को विशेष अलर्ट मोड में रहने को कहा है।