रांची: दुमका लोकसभा क्षेत्र में जेएमएम कार्यकर्ताओं द्वारा निकाले गये विजय जुलूस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जेएमएम कार्यकर्ताओं के साथ थाना प्रभारी डांस करते हुए दिख रहे है।
थाना प्रभारी का जेएमएम के विजय जुलूस में डांस करने का वीडियो दुमका लोकसभा क्षेत्र में आने वाले जामताड़ा का है। बताया जा रहा है कि इस वीडियो में पुलिस की वर्दी में डांस कर रहे शख्स जामताड़ा के कुंडहित थाना प्रभारी सुरेश दुबे है। वीडियो में दिख रहा है कि थाना प्रभारी के चेहरे पर गुलाल लगा हुआ है और वो डीजे की धुन पर नाच रहे है। हालांकि ये वीडियो कब का है और कहां का है इसकी पुष्टि लाइव दैनिक नहीं करता है।
थाना प्रभारी का जेएमएम कार्यकर्ताओं के साथ डांस करने के वीडियो पर सवाल उठाते हुए बीजेपी के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि Dancing Daroga.इस वायरल वीडियो के अनुसार झारखंड मुक्ति मोर्चा के विजय जुलूस में 5 जून, 2024 को शाम साढ़े चार बजे कुंडहित मुख्य मार्ग में कुंडहित थाना प्रभारी सुरेश डूबे अपनी वर्दी की लाज भी भूल गए हैं और और जमकर वर्दी पहन कर अबीर गुलाल खेल रहे हैं और नाच रहे हैं।आप सोचें जब वह इस प्रकार खुल कर विजय जुलूस में नाच रहे हैं, तो उन्होंने चुनाव में झामुमो के एक एजेंट के रूप में तो जम कर कार्य किया होगा। दुमका सहित कई लोकसभा क्षेत्र में इसी प्रकार की प्रशासनिक धांधली की खबरें आई है। लेकिन इन दरोगा साहब ने तो हद कर दी।कृपया संज्ञान ले @ECISVEEP वीडियो की सत्यता की जांच हो।सही पाए जाने पर इनको अविलंब नौकरी से बर्खास्त करें डीजीपी साहेब