पटनाः प्रयाराज में चल रहे महाकुंभ में जाने के लिए यात्रियों को सैलाब स्टेशन पर उमड़ रहा है। सारी व्यवस्थाएं धरी की धरी रह जा रही है। अव्यवस्था का आलम ये है कि बेटिकट यात्री ट्रेन पर कब्जा कर ले रहे है और टिकट लेने वाले यात्री के पसीने ट्रेन पर चढ़ने में छूट जा रहे है। प्रयागराज और दिल्ली की ओर जाने वाली सभी ट्रेनें फुल चल रही है। ट्रेन में भीड़ की आशंका को लेकर जो यात्री ट्रेन में चढ़ जा रहे है वो अंदर से गेट को बंद कर दे रहे है। जिसके कारण वो यात्री जो स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे होते है वो तोड़फोड़ कर दे रहे है।
रांची के डॉक्टर इश्तियाक सहित आठ के खिलाफ चार्जशीट दायर, अलकायदा के झारखंड ट्रेनिंग मॉड्यूल का है मास्टरमाइंड
ताजा मामला बिहार के आरा स्टेशन से आया है जिसमें संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में तोड़फोड़ की जा रही है। एसी बोगी के शीशे तोड़े जा रहे है और शीशा तोड़कर अंदर घूसने और अपने तरीके से आक्रोश जताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, आरा स्टेशन पर भयंकर भीड़ की वजह से जिन यात्रियों का टिकट था वो ट्रेन पर चढ़ नहीं पा रहे थे, क्योकि पहले से ट्रेन पर चढ़े यात्रियों ने ट्रेन के दरवाजे अंदर से बंद कर रखे थे। संपूर्ण क्रांति ट्रेन का आरा में 2 मिनट का स्टॉपेज है. जब ट्रेन रुकी तो पहले से अंदर बैठे यात्रियों ने गेट बंद कर लिया था। इससे जिन यात्रियों का टिकट था, वे ट्रेन में नहीं चढ़ पाए। ऐसे में कुछ यात्रियों द्वारा ट्रेन में तोड़फोड़ की गई।