भागलपुरः जोकसर थाना क्षेत्र के घंटाघर चौक पर अतिक्रमण हटाने के दौरान फल विक्रेता की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर उग्र प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है कि ट्रैफिक डीएसपी ने फल विक्रेता को जोर से डांटा और कथित रूप से मारपीट की जिस वजह से दुकानदार की मौत हो गई।
NTPC के DGM की हजारीबाग में गोली मारकर हत्या, अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस कर रही है छापेमारी
दरअसल, ट्रॉफि डीएसपी अपने दल बल के साथ शुक्रवार को घंटाघर पहुंचे और फुटपाथ पर दुकान लगाकर बैठे दुकानदारों को जगह खाली करने का निर्देश दिया। इसी दौरान फल विक्रेता महेंद्र साह अपनी दुकान हटा ही रहे थे कि डीएसपी ने उसे जोर से डाटना शुरू कर दिया।

पप्पू यादव ने दिखाई इंसानियत: भीषण सड़क हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचाया
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, डीएसपी ने न केवल महेंद्र साह को अपशब्द कहा बल्कि उसपर हाथ भी छोड़ दिया। इसके बाद महेंद्र साह सदमें में आ गये और हार्ट अटैक करने की वजह से जमीन पर गिर पड़े। आनन-फानन में लोगों ने महेंद्र साह को अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।
‘धंधे के लिए बेचने जा रहे थे’, जमशेदपुर में 13 साल की नाबालिग से रेप, महिला सहित 3 गिरफ्तार
महेंद्र साह के मौत की खबर फैलते ही दुकानदारों का आक्रोश बढ़ गया और घंटाघर के पास टायर जलाकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने डीएसपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उन्हे निलंबित करने की मांग की। इसके साथ ही मृतक के परिजनों के लिए मुआवजा देने की भी मांग की। घटना की सूचना मिलने के बाद बड़े प्रशासनिक अधिकारी और नेता मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। एसडीएम धनंजय कुमार ने लोगों को समझाया और निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया साथ ही उन्होने जल्द से जल्द अनुग्रह राशि के भुगतान का भरोसा भी प्रदर्शन कर रहे लोगों को दिया।