लोहरदगा: जिले के संजय गांधी पथ निवासी अजय कुमार सिन्हा एवं कोमल सिन्हा के बेटे डॉक्टर क्षितिज सिन्हा ने एफएमजीइ फारेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर लोहरदगा जिले का मान बढ़ाया है।
दिल्ली एयरपोर्ट के अंदर घुसा बंदर, पकड़ने में CISF जवानों के छूटे पसीनें
डॉक्टर क्षितिज सिन्हा चीन के सेंगडांग यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद भारत में मेडिकल प्रैक्टिस करने के लिए एफएफजीइ की परीक्षा में शामिल हुए थे और इस परीक्षा में उन्होने बेहतर अंक प्राप्त करने में सफलता पायी। इस परीक्षा में पास होने के बाद वे भारत में डॉक्टर के तौर पर प्रैक्टिस कर सकते है। यह परीक्षा नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज आयोजित करता है। जिसमें विदेश में मेडिकल पढ़ने वाले छात्रा शामिल होते है। उनकी इस सफलता पर परिजनों और समाज के लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है। बधाई देने वालों में अनिल कुमार, विवके कुमार सिंह, गणेश पांडेय, प्रशांत कुमार झा, बिक्रम सिंह, शैलेश कुमार, दीपक नंदी, राकेश चंद्र झा, देवानंद पांडेय, शिशिर शर्मा सहित अन्य लोगों के नाम शामिल है।