रांची मंगलवार को सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी कर दिये। डीपीएस रांची की अतुल्य श्रेष्ठ ने 99.02 प्रतिशत अंक लाकर पूरे राज्य में टॉप किया है। टीपीएस की टॉपर अतुल्य श्रेष्ठ ने अपनी सफलता का श्रेय डीपीएस रांची के शिक्षकों के मार्गदर्शन और विद्यालय के शैक्षणिक परिवेश को दिया है। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल डॉ आर.के.झा ने विद्यार्थियों के सफलता पर अपनी प्रसन्नता जाहिर की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की सफलता यहां के शिक्षकों और छात्रों द्वारा किए गए निरंतर प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को भी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
CBSE Board 10th-12th Result Declared:10वीं में 93.66 और 12वीं में 88.39 प्रतिशत छात्र हुए सफल,यहां चेक करें रिजल्ट
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी बधाई
परीक्षा परिणाम प्रकाशित होने के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी विद्यार्थियों और स्कूल प्रबंधकों को बधाई दी है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि सीबीएसई बारवीं और दसवीं परीक्षा में सफल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बहुत-बहुत बधाई और जोहार। परीक्षा में अपेक्षा के अनुरूप जिन्हें परिणाम नहीं मिल पाया है, वो निराश ना हों, कड़ी मेहनत करते रहें। आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो, यही कामना करता हूं। इस मौके पर सभी छात्र-छात्राओं के अभिभावकों, शिक्षकों और स्कूल प्रबंधनों को भी मैं हार्दिक बधाई और जोहार करता हूं।
सीबीएससी बारवीं और दसवीं परीक्षा में सफल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बहुत-बहुत बधाई और जोहार।
परीक्षा में अपेक्षा के अनुरूप जिन्हें परिणाम नहीं मिल पाया वो निराश न हों, कड़ी मेहनत करते रहें। आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो यही कामना करता हूँ।
आज इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं के…
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) May 13, 2025