सोशल मीडिया पर कुछ कुछ ऐसा वायरल होता है, जिस पर लोग खुलकर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं। इस पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक अमीर युवक का दिव्यांग व्यक्ति के प्रति उदार व्यवहार लोगों को काफी पसंद आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि यह युवक अपनी महंगी पॉर्श लग्जरी कार को सड़क के किनारे खड़ा करके कहीं चला गया। जब वह वापस लौटा तो उसने देखा कि एक दिव्यांग व्यक्ति कार के पास खड़ा होकर सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था।
झारखंड में एक दर्जन से अधिक आईएएस अधिकारियों का तबादला, राज्यपाल और सीएम के सचिव बदले
कार के मालिक को आता देख दिव्यांग व्यक्ति को घबराहट हुई और वह वहां से भागने की कोशिश करने लगा। दिव्यांग को डर था कि शायद अमीर युवक उसे डांटेगा। लेकिन अमीर युवक ने इसका ठीक उलटा किया। उसने दिव्यांग व्यक्ति को शानदार सरप्राइज देकर खुश कर दिया।
युवक ने दिव्यांग को अपनी पॉर्श में अलग-अलग पोज में तस्वीरें लेने का मौका दिया और फिर उसे कार में बैठाकर थोड़ी देर घुमाया। यह पहली बार था जब दिव्यांग व्यक्ति ने इतनी महंगी लग्जरी कार में सफर किया। दिव्यांग की खुशी देखकर अमीर युवक का चेहरा भी चमक उठा।
वीडियो में अमीर युवक का यह व्यवहार देखकर सोशल मीडिया पर उसकी जमकर तारीफ हो रही है। लोग इस बात पर आश्चर्यचकित हैं कि इतनी संपत्ति और ऐशो-आराम के बावजूद युवक में कोई घमंड नहीं है। एक यूजर ने लिखा, “इतने बड़े दिल वाला इंसान देखकर लगता है कि दुनिया सच में स्वर्ग बन सकती है।”
View this post on Instagram
झारखंड में दुकान के अंदर लड़की से रेप, पूर्व सैनिक ने की हैवानियत की हदें पार