लोहरदगा : जिला स्तरीय कृषि-सह-मेला प्रदर्शनी का आयोजन गुरुवार को सदर प्रखंड कार्यालय लोहरदगा के समीप मैदान में किया गया। मेला-सह-प्रदर्शनी का शुभारंभ सांसद सुखदेव भगत ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। मौके पर किसानों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि किसानों को खेती-किसानी सिर्फ जीवन-यापन के लिए नहीं बल्कि व्यवसायिक रूप में करना चाहिए। कृषि क्षेत्र में बेहतर करने वाले किसानों को प्रोत्साहित करें। लोहरदगा जिला में रागी का उत्पादन के लिए बेहतर अनुकूलता है। यहां के किसानों के लिए रागी में बेहतर संभावनाएं हैं। गुमला जिला में अभी पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इस कार्य को शुरू किया गया है। आगे लोहरदगा जिला में भी इसे प्रारंभ किया जाएगा। आज इंटीग्रेटेड खेती की आवश्यकता है। कृषि पशुपालन मत्स्य पालन साथ-साथ करें। नदियों में जल सूख रहा है। यहां डोभा, तालाब को भरा जा रहा है जिसे खाली कर वाटर रिचार्ज करने की आवश्यकता है। सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं की जानकारी किसान लें और लाभ उठाएं। कृषि को सुदृढ करने का कार्य सरकार करेगी।
वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर की अध्यक्षता में बजट को लेकर की बैठक, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह और शिल्पी नेहा तिर्की भी रही मौजूद
जिला स्तरीय कृषि-सह-मेला प्रदर्शनी में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने कहा कि किसानों को ज्यादा पैदावार करने और बाजार में उसकी खपत के लिए प्रयास करना चाहिए। समय-समय पर किसानों को प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि उन्हें सुदृढ किया जा सके। आज अंतरराष्ट्रीय बाजार सभी के लिए खुला है। किसान इसका लाभ उठाएं। ऑर्गैनिक खेती करें जिसकी आज बहुत मांग है। टपक सिंचाई का इस्तेमाल कर अपनी उपज बढ़ाएं। जिला स्तरीय कृषि-सह-मेला प्रदर्शनी में किसान अपने-अपने उत्पादों के साथ शामिल हुए । मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी कालेन खलखो, सांसद प्रतिनिधि आलोक साहू समेत अन्य उपस्थित थे।