धनबाद: बीजेपी सांसद ढुल्लू महतो एक बार फिर विवादों में घिर गए है। उनके खिलाफ मारपीट का एक और मामला दर्ज किया गया है। 11 जुलाई को बाघमारा के चिटाही बस्ती में जमीन विवाद को लेकर हुए मारपीट मामले में बरोरा थाना पुलिस ने धनबाद सांसद ढुल्लू महतो समेत 11 नामजद और 12 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
सीता सोरेन के तेवर पड़े नरम: BJP अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के सामने किया राजनीतिक सरेंडर, क्या मुलाकात से कड़वाहट हो जाएंगे खत्म!
ढुल्लू महतो पर आरोप है कि गुरूवार देर रात डोमन महतो के रिश्तेदार अशोक महतो के चिटाही रामराज मंदिर परिसर स्थित झोपड़ी के दुकान पर सांसद के समर्थकों ने बुलडोजर चलाकर दुकान गिरा दिया और दुकान का सारा सामान गायब कर दिया। यही नहीं डोमन महतो के खेत में लगी फसल को जेसीबी चलाकर नष्ट कर दिया।
PGT शिक्षकों को नियुक्ति पत्र: 1500 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र, हेमंत ने कहा HEC हमें दे दो, हम 32 हजार नौकरियां देंगे
परिजनों के अनुसार, जमीन विवाद में गुरूवार को सांसद ढुल्लू महतो के खिलाफ डोमन महतो गवाही देने कोर्ट गए थे जिसकी सूचना मिलने के बाद सांसद के समर्थकों ने डोमन महतो की पत्नी नीरा देवी और उनकी बेटी समेत कई महिलाओं से मारपीट की थी। नीरा देवी अभी एसएनएमएमसीएच धनबाद के आईसीयू में भर्ती है। मारपीट के इस मामले को लेकर पीड़ित नीरा देवी ने बरोरा थाने में आवेदन देकर सांसद ढुल्लू महतो के इशारे पर उनके समर्थकों द्वारा मारपीट, अभद्र व्यवहार करने, मोबाइल छीनने व उसके खेत में जेसीबी चलाकर फसल नष्ट कर देने का आरोप लगाया था। शिकायत के आलोक में पुलिस ने सांसद ढुल्लू महतो, उनके समर्थक अजय गोराई, रामश्वर साव, केदार यादव, आनंद शर्मा, बसंत राय, बोला राय, प्रेम महतो, नागेंद्र प्रजापति, डम्पी मंडल, सुभाष सिंह व 12 अज्ञात के खिलाफ जान मरने की नियत से मारपीट, छेड़खानी व संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की है।