रांचीः झारखंड के सैकड़ों परिवारों के लिए बारह जुलाई खुशियों वाला दिन बन रहा है । रांची के प्रभात तारा मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पंद्रह सौ नव नियुक्ति पीजीटी शिक्षकों को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र सौंपा । इस कार्यक्रम को हेमंत सोरेन के दूसरे कार्यकाल का सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम माना जा रहा है । राँची के प्रभात तारा मैदान में बड़ी संख्या में शिक्षक और उनके परिवार के लोग पहुँचे थे ।
3 जुलाई को यह कार्यक्रम होना था लेकिन राजनीतिक कारणों से कार्यक्रम बारह जुलाई को हुआ । हेमंत सोरेन ने मौजूद नव नियुक्त शिक्षकों से स्थानीय भाषा के ज्ञान पर सवाल पूछा और कहा कि झारखंडी भाषा में छात्रों के माता-पिता से संवाद करें । हेमंत सोरेन ने कहा कि हमें भी अपने राज्य की भाषा औऱ संस्कृति पर गर्व होना चाहिए ।
शह औऱ मात का खेल चलता रहेगा
अलग-अलग षडयंत्रों के माध्यम से मुझे रोकने का प्रयास हुए । लेकिन हम रुके नहीं क्योंकि हमें मंजिल तक पहुंचना था । हमारे विपक्षी इतने सुनोयोजित ढंग से षडयंत्र रचते हैं कि झारखंडी लोग समझ नहीं पाते हैं । मुझे भी पांच महीनों तक जेल में रहना पड़ा । मुझे उनसे ना ऐसी चीजों से ना डर लगा था और ना ही डर लगेगा । इनसे कैसे लोहा लेना है यह भी जानते हैं । हेमंत ने कहा कि शह मात का खेल चलेगा लेकिन आश्वस्त रहे हैं ।
एचईसी राज्य को दें केंद्र दे हम सुधार देंगे
हेमंत ने कहा कि बड़े-बड़े उद्योंगों ने जितना पैसा लिया जितनी नौकरी दी उसकी तुलना करें औऱ देखिए जिसने सबसे अधिक पैसा लिया उसने सबसे कम नौकरियां दीं । जिस परिसर में नियुक्ति पत्र ले रहे हैं वो एचईसी हैं जिसे उद्योगों की जननी कहा जाता है । एचईसी की बदौलत सिर्फ भारत में नहीं बल्कि पूरी दुनिया उद्योग स्थापित हुए । पहले यहां बत्तीस हजार कर्मचारी काम करते थे। आद दस ग्यारह हजार लोगों नौकरी कर रहे हैं। हेमंत सोरेन ने कहा एचईसी को राज्य सरकार को सौंप दे केंद्र तो यहां फिर से बत्तीस हजार लोगों को नौकरी मिलेगी ।
राजा व्यापारी तो प्रजा भिखारी
हेमंत सोरेन ने देश की अर्थव्यवस्था पर सवाल उठाते हुए एयरपोर्ट के बिकने और डॉलर के मुकाबले रूपए गिरने का जिक्र करते हुए केंद्र पर निशाना साधा । हेमंत ने चाणक्य की एक सूक्ती का जिक्र करते हुए कहा कि जिस देश का राजा व्यापारी हो उस देश की प्रजा भिखारी होती है । ।
बीजेपी को बहस की चुनौती
हमसे से अधिक तो बीजेपी ने राज किया है । हेमंत ने चुनौती देते हुए कहा कि इसी प्रभात तारा मैदान में वे आ कर बहस कर ले किसने कितना काम किया । उन्होंने षडयंत्र का आरोप लगाते हुए कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें मुंह की खानी पड़ी । हेमंत ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उनका आचरण ही षडयंत्र का है वे बाज नहीं आएंगें और हम भी अपना काम करते रहेंगे ।
और भी शिक्षकों की नियुक्ति होगी
मिशन द्वारा स्थापित शिक्षण संस्थानों की भूमिका पर उन्होंने कहा कि उनकी बदौलत आदिवासियों को शिक्षा मिली । उन्होंने कहा कि आज देश में कितनी आदिवासी जज, आईएएस पत्रकार हैं । हेमंत ने कहा कि सरकार बनने के बाद उनकी सरकार ने स्कूल ऑफ एक्सिलेंस बना कर बेहतरीन शिक्षा की व्यवस्था की और आज हम एक्सिलेंट टीचर देंगे ।