जमशेदपुर : निर्दलीय विधायक सरयू राय ने भले ही धनबाद से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का मन बना लिया हो लेकिन वो अब भी बीजेपी उम्मीदवार ढुल्लू महतों को बख्शने के मूड में नजर नहीं आ रहे है। धनबाद से जमशेदपुर पहुंचने के बाद उन्होने एक बार फिर बीजेपी विधायक और उनके बेटे पर हमला बोला।
Saryu Ray नहीं लड़ेंगे धनबाद से लोकसभा चुनाव , कांग्रेस उम्मीदवार अनुपमा सिंह को दे दिया समर्थन !
किसानों की जमीन हड़पने का आरोप
सरयू राय ने ढुल्लू महतो पर किसानों की जमीन को हड़पने का आरोप लगाते हुए कहा कि 2022 में ढुल्लू ने अपने गांव के कुछ किसानों की जमीन खरीद ली और इसके साथ ही अगल-बगल की जमीन को भी हड़प लिया और अपने चारदीवारी के अंदर कर लिया और वही से वो कई काम को करते है। पीड़ित किसानों ने उन्हे एक पत्र लिखा है और उसमें लिखा है कि उन्होने राज्यपाल के सामने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन भी किया लेकिन उसके बाद भी न्याय नहीं मिला। मैने अब किसानों को भरोसा दिलाया है कि मै उनको न्याय जरूर दिलाउंगा।
सरयू राय ने इसके साथ ही ढुल्लू महतो के बेटे पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि वो भी अपने पिता से कम नहीं है। उसने गोविंदपुर में 2 करोड़ 6 लाख की जमीन खरीदी है। उन्होने गोविंदपुर में 6 प्लॉट भी खरीदा है जिसमें एक कंपनी भी है, उस कंपनी का कोयला का कारोबार भी है। इस संबंध में उसने जीएसटी समेत अन्य काम के लिए आवेदन भी दिया है। पता नहीं बीजेपी के शीर्ष नेताओं को इसकी जानकारी है कि नहीं है, आखिर उसके पास इतना पैसा कहा से आ रहा है।
JAC Result: कभी थी जेल, अब यहां निकलती हैं झारखंड की टॉपर लड़कियां, बनतीं हैं IAS-IPS ;IITians
कहां से आ रहा है ढुल्लू के पास पैसा
उन्होंने बताया कि ढुल्लू महतो ने कुल 3 करोड़ 70 लाख रुपये का इनकम टैक्स भरा है ।अगर ढुल्लू महतो इतनी संपत्ति ले रहे हैं तो इतना पैसा कहां से आ रहा है ।इसका खुलासा होना चाहिए, इस मामले में बीजेपी के बड़े नेताओं ने अपने मुंह पर ताला लगा लिया है ।जब कोई इस मुद्दे पर बात करने की कोशिश करता है तो बीजेपी नेता कहते हैं कि वे इस बारे में कुछ नहीं बोलेंगे।