FIH हॉकी ओलिंपिक India vs Germany के बीच खेले जा रहे सेमी फाइनल मैच देखने पहुंचे हैं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता भी आ रहे हैं नजर। हाफ़ टाइम तक भारत और जर्मनी के बीच मुक़ाबला बराबरी कर चल रहा है दोनों टीमों ने मैच को ज़िंदा रखा है। भारत की ओर से दीपिका और जर्मनी की ओर से STAPENHORST CHARIOTTE ने एक एक गोल किया।