रांची: क्रिसमस के मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और रांची के लाल महेंद्र सिंह धौनी एक अलग ही रूप रंग में नजर आये। क्रिसमस की छुट्टी मना रहे धौनी बेटी के लिए सैंटा क्लॉस बन गए और बेटी जीवा के लिए एंजॉय करते हुए नजर आए।
पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, परीक्षा रद्द करने की कर रहे थे मांग
सैंटा के सफेद दाढ़ी और ड्रेस के साथ धौनी ने अपनी बेटी जीवा और पत्नी साक्षी के साथ तस्वीरें खिंचाई। सैंटा धौनी के साथ एक तस्वीर फिल्म अभिनेत्री कृति मेनन ने भी पोस्ट किया। धौनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया था लेकिन उनको लेकर क्रिकेट प्रेमियों में क्रेज आज भी बना हुआ है। धौनी चेन्नई सुपरकिग्स के लिए 5 आईपीएल का खिताब जीत चुके है। 2025 में होने वाले आईपीएल में भी वो क्रिकेट के मैदान में नजर आएंगे।
देखिये तस्वीरें