धनबाद : इस वक्त की बड़ी खबर धनबाद के निरसा से आ रही है जहां बंगाल से आई आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है। चिरकुंडा के विकास गाडयान के आवास पर आयकर विभाग की टीम ने गुरूवार सुबह छापेमारी की है।
विकास गाडयान पश्चिम बंगाल के कल्याणेश्वरी क्षेत्र के देवीपुर में स्थित सितकोंन नाम की सरिया कंपनी में पार्टनर है। पश्चिम बंगाल के बरकार के रहने वाले गोपाल अग्रवाल जो विकास के पार्टनर है उनके आवास पर भी आयकर की छापेमारी चल रही है। पश्चिम बंगाल की आयकर टीम इन दोनों के ठिकानों पर छापेमारी कर जांच कर रही है।
धनबाद में सरिया कंपनी सितकोंन पर आयकर टीम की छापेमारी

Leave a Comment
Leave a Comment