पटना : इस वक्त की बड़ी खबर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर आ रही है। गुरूवार शाम 5 बजे होने संभावित मंत्रिमंडल विस्तार को टाल दिया गया है। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले विधायकों और विधानपार्षदों के नाम पर सहमति नहीं बन पाई है।
बताया जा रहा है कि बीजेपी की ओर से मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले सदस्यों की लिस्ट फाइनल नहीं हो पाई है इसलिए कैबिनेट विस्तार को टाल दिया गया है। वहीं पशुपति पारस के स्टेंड और उनके भतीजे प्रिंस राज को कैबिनेट में जगह को लेकर भी संशय की स्थिति बनी हुई है। इसलिए मंत्रिमंडल विस्तार को टाल दिया गया है। गुरूवार सुबह सीएम हादस में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी के बीच मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी चर्चा हुई लेकिन बीजेपी की ओर से अंतिम लिस्ट नहीं मिलने की वजह से इसे टाल दिया गया है।
बड़ी खबरः बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार टला, मंत्रियों के नाम पर नहीं बन पाई सहमति

Leave a Comment
Leave a Comment